शनिवार को कोरोना वायरस (coronavirus in india) के 3171 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 60 हजार का स्तर पार कर चुका है। 3 मई को ये आंकड़ा 40 हजार के करीब था। यानी महज 6 दिनों में मामले 20 हजार बढ़ गए।
3 मई को कोरोना के कुल मामले 40 हजार के करीब थे और महज 6 दिनों में ही ये आंकड़ा 60 हजार का स्तर पार कर गया
शनिवार को कुल 3171 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 62,915 हो गई है
सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है, जहां अब मामले चार डिजिट में मिलने लगे हैं
शनिवार को 113 लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 2000 का स्तर पार कर गई है
नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस (coronavirus in india) के मामले 60 हजार का स्तर पार कर चुके हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है लगातार चार दिनों से 3000 से अधिक कोरोना के मामले सामने आना। 3 मई को कोरोना के कुल मामले 40 हजार के करीब थे और महज 6 दिनों में ही ये आंकड़ा 60 हजार का स्तर पार कर गया। सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है, जहां अब मामले चार डिजिट में मिलने लगे हैं। बता दें कि अभी पूरे देश में लॉकडाउन (lockdown in india) है, जो 17 मई तक चलेगा।
एक दिन में मरने वालों की संख्या दूसरी सबसे अधिक
शनिवार को 113 लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 2000 का स्तर पार कर गई है। शनिवार को मरने वालों की संख्या अब तक की दूसरी सबसे बड़ी सख्या है। शनिवार को कुल 3171 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 62,915 हो गई है। हालांकि ग्रोथ रेट घटना शुरू हो गई है। शनिवार को ये 6.8 फीसदी थी, जो दो दिन पहले 7.1 फीसदी थी।
42 फीसदी मौतें सिर्फ महाराष्ट्र में
इसमें भी सिर्फ महाराष्ट्र के 42 फीसदी लोग हैं, जहां शनिवार को 48 लोगों की मौत हुई। इसमें 27 लोगों की मौत तो सिर्फ मुंबई में हुई, वहीं 722 नए मामले सामने आए हैं। अब तक महाराष्ट्र में कुल 780 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में शनिवार को संक्रमण के 1165 नए मामले आने के बाद आंकड़ा 20 हजार का स्तर पार करते हुए 20,228 के स्तर पर पहुंच चुका है। सिर्फ मुंबई में पूरे महाराष्ट्र के करीब 65 फीसदी मामले सामने आए हैं।
राजधानी में घटे कोरोना के नए मामले
दिल्ली में शनिवार को 224 नए मामले सामने आए, जो शुक्रवार के 338 मामलों से कम रहे। इसी बीच दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की टेस्टिंग कर रही लैब्स को निर्देश दिए हैं कि वह 24 घंटों के अंदर नतीजे दिखाएं।
24 घंटों में गुजरात में 394 नए मामले
0 Comments