महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू, जानें कब शुरू होगी बुकिंग





महिंद्रा एक्सयूवी700 के 5 सीटर मॉडल की कीमत का खुलासा कर दिया गया है, इस एसयूवी को 11.99 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है, अभी सिर्फ चुनिंदा वैरिएंट की कीमत का खुलासा किया गया है. महिंद्रा एक्सयूवी700 की बुकिंग त्योहारी सीजन के पहले शुरू की जायेगी.


मैन्युअल व 5-सीटर मॉडल

एमएक्स पेट्रोल - 11.99 लाख रुपये


एमएक्स डीजल - 12.49 लाख रुपये


एएक्स3 पेट्रोल - 13.99 लाख रुपये


एएक्स5 पेट्रोल- 14.99 लाख रुपये


Mahindra XUV700PriceMX Petrol₹11.99 LakhMX Diesel₹12.49 LakhAX3 Petrol₹13.99 LakhAX5 Petrol₹14.99 Lakh">


महिंद्रा एक्सयूवी700 कीमत

मैन्युअल व 5-सीटर मॉडल

एमएक्स पेट्रोल - 11.99 लाख रुपये


एमएक्स डीजल - 12.49 लाख रुपये


एएक्स3 पेट्रोल - 13.99 लाख रुपये


एएक्स5 पेट्रोल- 14.99 लाख रुपये


Mahindra XUV700PriceMX Petrol₹11.99 LakhMX Diesel₹12.49 LakhAX3 Petrol₹13.99 LakhAX5 Petrol₹14.99 Lakh

बतातें चले कि कंपनी बचे हुए वैरिएंट के कीमत का खुलासा बाद में करने वाली है। एक्सयूवी700 के बेस वैरिएंट को एमएक्स या एमएक्स सीरिज नाम दिया गया है. यह सिर्फ सिंगल ट्रिम में उपलब्ध है, जबकि एड्रनोक्स सीरिज तीन ट्रिम एएक्स3, एएक्स5, एएक्स7 में उपलब्ध है।


महिंद्रा एक्सयूवी700 में दो इंजन विकल्प 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन व 2.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी पॉवर व 300 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है। चीन डीजल इंजन 185 बीएचपी पॉवर व 420 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।


महिंद्रा एक्सयूवी700 में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह स्क्रीन एड्र्नोएक्स से पॉवर्ड है। साउंड के लिए सोनी का साउंड सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ ही एंड्राइड व एप्पल कारप्ले, ई-सिम आधारित कनेक्टेड तकनीक, वौइस् असिस्टेंट, एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्योरीफायर आदि दिया गया है।


महिंद्रा एक्सयूवी700 में कई एडवांस ड्राईवर असिस्टेड सिस्टम दिया गया है। जिसमें 7 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हेडलाइट बूस्टर शामिल है।


एक्सयूवी700 में सी-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ नये एलईडी हेड लाइट यूनिट दिए गये हैं। इसके साइड हिस्से में बढ़ी हुई लंबाई को देखा जा सकता है, इसमें 18 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील लगाये गये हैं। पिछले हिस्से में बड़े टेल लाइट, फौक्स स्किड प्लेट, रिफ्लेक्टर को देखा जा सकता है। इसके अलावा एक्सटीरियर पर रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना, फ्लश स्मार्ट डोर हैंडल्स दिए गये हैं।


ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा एक्सयूवी700 के 5 सीटर की कीमत बेहद प्रतिस्पर्धी है और अपने सेगमेंट के इतर क्रेटा, सेल्टोस जैसे मॉडल्स को टक्कर दे सकती है। अब देखना होगा कि 7 सीटर मॉडल की कीमत कितनी रखी जाती है।


Post a Comment

0 Comments