किटी पार्टी में स्कीम दिखाकर ठगे एक करोड़, जाने कैसे |



किटी पार्टी में पड़ोसियों को जोड़कर उनसे छोटे समय में मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। इसके बाद एक करोड़ रुपये से ज्यादा समेटकर फरार हो गई। दिल्ली पुलिस की \ आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मुकदमा  दर्ज कर जांच शुरू की।




आरोपी महिला पहले गिरफ्तार द्वारका सेक्टर-6 में रहती थीं, 


जो गड़बड़झाला करने के बाद वहां से फरार हो गई थी।


स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि मधु कालरा समेत 28 पीड़ितों की शिकायत पर 22 फरवरी को ईओडब्ल्यू ने मुकदमा दर्ज किया था। पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि सरला गर्ग अपने घर में किटी पार्टी का आयोजन करती थी, जिसने अपने पड़ोसियों से एक करोड़ एक लाख 77 हजार 333 रुपये इकट्ठे किए थे। आरोपी ने 15 महीने के मैच्योरिटी पीरियड के बाद सबको मोटे मुनाफे के साथ रकम देने का झांसा दिया था।


 पीड़ितों का दावा है कि आरोपी महिला ने प्रॉफिट तो दूर की बात है, मूल रकम भी नहीं लौटाई।


कछ महीनों बाद वह द्वारका इलाके को छोड़कर चली गई। तफ्तीश के दौरान पता चला कि महिला की तरफ से मोहम्मद शोएब उर्फ मिस्टर अली ये पैसा इकट्ठा करता था। पुलिस टीम ने 28 सितंबर को आरोपी सरला गर्ग को गिरफ्तार कर लिया।

 आरोपी महिला सरला गर्ग (52) को गुड़गांव के पालम विहार से  गिरफ्तार कर लिया गया। 

Post a Comment

0 Comments